boltBREAKING NEWS

मातेश्वरी मंदिर पर करवा चौथ पर उमड़ा जन सैलाब

मातेश्वरी मंदिर पर करवा चौथ पर उमड़ा जन सैलाब

रायला। चौथ माताजी का खेड़ा में स्थित मातेश्वरी मंदिर में बुधवार को हिंदू धर्म का करवा चौथ त्योहार महिलाओं ने 
बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया। दूरदराज से आई महिलाओं ने बुधवार सुबह से ही चौथ माता की पूजा अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना की।
चौथ मातेश्वरी को माता पार्वती का ही रूप माना जाता है  बुधवार को मंदिर प्रागण में भारी संख्या में भक्त मौजूद थे। ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर साफ सफाई, पानी व लाइट की सभी तैयारी को भी पूरा किया वही भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान भी जगह जगह मुस्तेद रहे। बच्चे बच्चीयो के लिए मेले में मनोरंजन के साधन, झूला, चकरी मनिहारी की दुकान चाट पकौड़ी की दुकाने सहित कई तरह की दुकानें सजी हुई थी। 
मंदिर के पुजारी का कहना है कि नवरात्रि की चौथ को भी मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमे दूर-दूर से भक्त जन माता रानी के दर्शन के लिए आते हैं माता रानी इनकी मनोकामना भी पूर्ण करती है।